मुुुज़फ्फरनगर। मंगलवार को थाना नई मंडी तथा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नकली/अवैध तरीके से तैयार किये जा रहे उर्वरक तथा आटा बनाने वाले गैंग के 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता,
1. नवीन जैन पुत्र ईश्वर चंद जैन निवासी 64 प्रेम पुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुज़फ्फरनगर।
2. सन्नी पुत्र मदन लाल निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर।
3. रोहित पुत्र रामपाल सैनी निवासी तुलसी नगर कुकडा थाना नई मंडी जनपद मुज़फ्फरनगर।
4. रमेश पुत्र रघुबीर निवासी बचन सिंह कालोनी थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
5. परविंदर पुत्र ओमप्रकाश निवासी अवध विहार थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगऱ।
6. विशाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी अलमासपुर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर।
7. आस मौहम्मद उर्फ आशू पुत्र अख्तरी निवासी मौहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगऱ।
बरामदगी का विवरण
1. फ्लेक्सो प्रिट्रिंग मशीन--01
2. सादी प्रिटिंग मशीन--01
3. बैंग सिलाई मशीन--03
4. इलेक्ट्रोनिक काटा--02
5. बैग छापने के छापे (डाई)-- 62
6. शक्ति भोग आटा मार्का खाली बैंग( 10-किग्रा)--- 8500
7. दीना शुद्ध चक्की आटा मार्का खाली बैंग 10 किग्रा---2000
8. अन्य ब्राण्ड मार्का खाली बैग-3200
9. खाली बैग बिना प्रिन्टेड-4200
10. इफको उर्वरक की कॉपीराईट खाली बोरी-150
11. आईपीएल पोटाश की कॉपीराईट खाली बोरी-147
12.पुरानी खाद(जिप्सम) की बोरी-19
13.नमक की भरी व खाली बोरी- 27
14.पॉवर जनरेटर इंजन-01
15.गाडी छोटा हाथी नं0 यूपी 12 बीटी 0960
16. भारी मात्रा में अन्य नकली उर्वरक/आटा बनाने के उपकरण,